Bhaskar News Agency
Sep 08, 2019
बठिंडा- रोपड़ जेल में बंद बेरोजगार बीएड अध्यापकों की रिहाई और रोजगार की मांग को लेकर टीईटी पास बीएड बेरोजगार शिक्षकों ने रविवार को वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के पंचायत भवन स्थित कार्यालय के निकट प्रदर्शन किया। मौके पर केवल दो पुलिसकर्मी तैनात थे। प्रदर्शनकारी जबरन करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर लगाए बेरिकेड्स को हटाते हुए दफ्तर से महज 50 गज की दूरी पर पहुंच गए।
पुलिसकर्मियों के बार-बार मनाने पर भी वे वहीं धरने पर बैठ गए और राज्य सरकार, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिगला, वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसके बाद मौके पर डीएसपी गुरजीत सिंह रोमाणा पुलिस बल के साथ पहुंचे और धरने पर बैठे हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। बैरिकेड्स से बाहर निकालने के बाद प्रदर्शनकारियों ने सरकार का पुतला फूंका।
यहां पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर धक्कामुक्की करने का आरोप लगाते हुए पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। उन्होंने बिना महिला पुलिस कर्मियों के शिक्षिकाओं को भी धक्के मारने का आरोप लगाया। जिला प्रधान ने कहा कि बीती पांच सितंबर को खरड़ में अध्यापकों की भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए टंकी पर चढ़ी बेरोजगार शिक्षिक पूनम रानी सहित करीब एक दर्जन साथियों को पुलिस ने उन पर केस दर्ज करके रोपड़ जेल भेज दिया है। घर-घर नौकरी देने का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार की यह बेहद शर्मनाक कार्रवाई है।