SIT, ने स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा के कमरे से जुटाए सबूत

Bhaskar News Agency

Sep 10, 2019

शाहजहांपुर- सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित एसआईटी ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा के हॉस्टल की जांच की। टीम ने हॉस्टल में छात्रा के कमरा नंबर 102 में पहुंच पड़ताल की।एसआईटी ने छात्रा के परिवार की मौजूदगी में हॉस्टल को खंगाला है। लेकिन, पीड़िता द्वारा शासन और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाने के बाद एसआईटी ने मीडिया से दूरी बनाकर रखी।

एसएस लॉ कॉलेज के भीतर दाखिल होते ही एसआईटी ने सभी गेट बंद कर दिए। गेट पर सुरक्षाकर्मी लगा दिए गए। सोमवार को पीड़िता पहली बार शाहजहांपुर में मीडिया के सामने आई थी। उसने मंत्री व कालेज के प्रबंधक स्वामी चिन्मयानंद पर एक साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया था।

                                                                                        हाईकोर्ट ने तलब की रिपोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रकरण की मॉनिटिरंग करने की जिम्मेदारी इलाहाबाद हाईकोर्ट को सौंपी है। सोमवार को हाईकोर्ट ने एसआईटी से विवेचना की प्रगति आख्या तलब की है। न्यायमूर्ति मनोज मिश्र एवं न्यायमूर्ति मंजूरानी चौहान की खंडपीठ ने आदेश की प्रति सीजेएम के माध्यम से पीड़िता के परिवार को भेजने का निर्देश भी दिया है, ताकि वे अदालत में अपनी सुरक्षा व विवेचना की प्रगति के लिए प्रार्थना पत्र दे सकें।