SIT ने चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा के हॉस्टल व घर का किया निरीक्षण

Bhaskar News Agency

Sep 7, 2019

शाहजहांपुर- पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयान्नद व एलएलएम छात्रा के प्रकरण की जांच कर रही एसआईटी ने शनिवार को एसएस कॉलेज का दौरा किया। टीम ने कॉलेज के प्राचार्य से बात की और हॉस्टल के उस कमरे को भी देखा जहां छात्रा रहती थी। करीब दो घंटे तक कॉलेज के निरिक्षण के बाद एसआईटी टीम छात्रा के घर पहुंची। घर को भी बारीकी से खंगाला गया। हालांकि छात्रा और उसका परिवार अभी दिल्ली में है। संभावना जताई जा रही है कि चिन्मयानंद से भी एसआईटी जल्द पूछताछ कर सकती है।

                                                सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बनी एसआईटी

स्वामी चिन्मयानंद पर शोषण के आरोपों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को एसआईटी बनाने के निर्देश दिए थे। जांच की निगरानी इलाहाबाद हाईकोर्ट करेगा। शाहजहांपुर के एसएस लॉ कॉलेज की छात्रा ने चिन्मयानंद पर शोषण के आरोप लगाए थे। यह कॉलेज चिन्मयानंद का है। वह 23 अगस्त को हॉस्टल से लापता हो गई थी और इसके बाद 30 अगस्त को राजस्थान में एक युवक के साथ मिली थी। छात्रा के पिता ने स्वामी चिन्मयानंद पर अपहरण और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया था।