भास्कर न्यूज़ एजेंसी
4 मार्च 2023
एक शातिर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ अनुपम कुमार की रिपोर्ट
हैदर गढ़ बाराबंकी l जनपद बाराबंकी में पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के द्वारा अपराध एवं अपराधियों तथा मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 4 – 3- 2023 को थाना हैदर गढ़ पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर एक शातिर अभियुक्त बृज लाल उर्फ बिरजू पुत्र रामबरन निवासी पंडित का पुरवा मजरे थलवारा थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है l
अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद सोलर पैनल मय 01 अदद बैटरा व झटका मशीन( संबंधित मु0 अ0 सं0 67/2023 धारा 379 भादवि थाना सुबेहा ) व चोरी की दो अदद मोटरसाइकिले तथा 55 ग्राम अवैध स्मैक पुलिस ने बरामद किया है l
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि वह स्मैक पीने का आदी है इसलिए जेब खर्च निकालने के लिए अपने अन्य साथी रोहित कुमार के साथ मिलकर चोरी करता है अभियुक्त द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर करीबन 2 माह पूर्व अपने ही गांव के खेत में लगे सोलर पैनल, बैटरा व झटका मशीन चुराया था जिसके संबंध में थाना सुबेहा पर मु0 अ0 सं0 67/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत है और करीबन 3 माह पूर्व सुबेहा रोड से मोटरसाइकिल यूपी 32 सीबी 9836 टीवीएस अपाचे व मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर बिना नंबर को सुलतानपुर लखनऊ रोड से चुराया था अभियुक्त के साथ घटना में सम्मिलित अन्य अभियुक्त रोहित कुमार दिनांक 21-2 -2023 को थाना असंद्रा से मु0 अ0 सं0 81/2023 धारा411/413 भादवि में जिला कारागार में निरुद्ध है l