भास्कर न्यूज़ एजेंसी
19 फरवरी 2023
फर्रुखाबाद- रविवार को नेकपुर चौरासी स्थित शिवाजी संस्थान में 393 जन्मोत्सव के उपलक्ष में सरदार पटेल युवा मंच के संस्थापक पदाधिकारियों द्वारा मूर्ति अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संजू कटियार, संजीव कटियार, दीपक कटियार, अतुल कटियार , मधुर कटियार, सौरभ कटियार ,सुरजीत सिंह कटियार,विशाल कटियार रानू लंबरदार, सनी विवेक कटियार, विनीत कटियार, नरजीत कटियार, अमित कटियार उर्फ लालू, अंकुर कटियार, मोनू कटियार, महामंत्री विकास कटियार ने हवन पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जैसे ही कन्या सारा, अनिका, ओजस्विता, अन्या ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया, वैसे ही पूरा पंडाल वीर योद्धा शिवाजी के जयकारों से गुंजायमान हो उठाl जिसके बाद मौजूद सभी लोगों ने एक-एक कर शिवाजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उनको याद कियाl कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को आचार्य विनीत जी के द्वारा कराए जा रहे हवन आहुति दी l शिवाजी प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में समाज के लोगों ने एक-एक कर शिवाजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उनको याद कियाl कार्यक्रम में जवाहर सिंह गंगवार, महेंद्र कटियार, डॉ वी के गंगवार, सुरजीत गंगवार, विनोद गंगवार, पवन कटियार मदारी गंगवार, वासु कटियार, आशीष कटियार, मोहित कटियार, समरजीत, इंद्रजीत, अभिनव गंगवार मौजूद रहे आदि बुजुर्ग व युवाओं ने कंधे से कंधे मिलाकर आगे भी सहयोग किए जाने की बात कही , जिससे संस्थान का भव्य निर्माण हो सके।
विकास कटियार
महामंत्री, सरदार पटेल युवा मंच।