भास्कर न्यूज़ एजेंसी
16 मार्च 2023
तीन दिवसीय सेल्फ स्टीम, जीवन कौशल शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
ब्यूरो चीफ अनुपम कुमार की रिपोर्ट
मसौली-बाराबंकी।
उच्च प्राथमिक विद्यालय करपिया में चल रहे तीन दिवसीय सेल्फ स्टीम, जीवन कौशल शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन आज खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ल द्वारा प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया।
बेसिक शिक्षा महानिदेशक के निर्देशों के अनुपालन में उच्च प्राथमिक विद्यालय करपिया में चल रहे अध्यापक -अध्यापिकाओं के तीन दिवसीय सेल्फ स्टीम ,जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम प्रशिक्षण में प्रशिक्षक गरिमा त्रिपाठी द्वारा बाड़ी टाक के विषय में सभी प्रशिक्षुओं को रोचक ढंग से प्रशिक्षित किया तथा प्रशिक्षुओं से उपरोक्त विषय पर अपने- अपने विचार भी साझा किये। प्रशिक्षुओं द्वारा आधा फुल कॉमिक्स के सेट से गायब हाथी, बोलती चट्टान और खतरे में बदलीपुर कॉमिक्स का मंचन किया गया। सभी प्रशिक्षकों ने बारी-बारी से अपने सत्र पर परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे बालक -बालिकाओं के सशक्तिकरण व बच्चों के अंदर आत्म सम्मान और आत्म विश्वास उत्पन्न करने के बारे में जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान लिंग भेद को लेकर समाज में फैली कुरीतियों और बुराइयों पर प्रशिक्षकों द्वारा बताया गया कि बदलते समाज में बालिकाएं अपनी मेहनत व लगन के बल पर प्रत्येक क्षेत्र में बालकों से आगे नजर आ रही हैं। इसके बाद भी समाज में बालक और बालिकाओं को लेकर दोहरी मानसिकता अपनाई जा रही है। इस दूषित मानसिकता को बदलने की आवश्यकता है इसका विस्तृत रूप से परिचर्चा की गई।बालक – बालिकाओं के विकास में आने वाली बाधाओं कैसे दूर किया जाए। किशोरावस्था से लेकर युवावस्था के बीच शरीर में अनेकों परिवर्तन होते है। जिसके सम्बन्ध में उचित जानकारी न होने पर कुछ बालक – बालिकाएं अपने मार्ग से भटक जाते हैं, जिनको उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है।इस विषय पर भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम के समापन के मौके पर खण्ड़ शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ला ने सभी प्रतिभागियों से चर्चा की और कहा कि सेल्फ स्टीम प्रशिक्षण का विद्यालय में मनोयोग से पालन करें। जिससे प्रत्येक विद्यार्थी को सेल्फ स्टीम प्रशिक्षण का लाभ मिल सके। अंत में बीईओ ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया। इस मौके पर एसआरजी अवधेश पांडेय, गुणवत्ता समन्यवक रश्मिकांत अवस्थी, संजय श्रीवास्तव, पदमिनी वर्मा सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रही।