RSS कार्यकर्ता पर हुए नक्सल हमले के खिलाफ निकाला गया मौन जुलूस

Bhaskar News Agency

Sep 08, 2019

रायपुर- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सड़कों पर रविवार को आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने मौन जुलूस निकाला। काली पट्‌टी बांधकर सभी ने प्रदेश में हो रही नक्सल घटनाओं का विरोध जताया। वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर से निकाले गए इस जुलूस को सिविल लाइंस स्थित राजभवन पहुंचना था। तेलीबांधा के पास पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर प्रदर्शनकारियों को रोककर राज्यपाल के नाम ज्ञापन स्वीकार किया।

इस मौन जुलूस में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, रायपुर दक्षिण से विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और राष्ट्रीय स्वयं सेवक के प्रांत सह संघ चालक डॉ पुर्णेंदू सक्सेना मौजूद थे। डॉ पूर्णेंदू ने कहा कि जनजातिय इलाकों जानबूझ कर कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है। जो कि सही नहीं। दरअसल बीते 27 अगस्त की रात कांकेर जिले के पूर्व सरपंच और आरएसएस कार्यकर्ता  दादू राम कोरटिया (40) की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।