भास्कर न्यूज़ एजेंसी
16 फरवरी 2023
मनरेगा घोटाले में प्रधान समेत दो ब्लाक कर्मचारियों पर हुजूरपुर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
*दिनेश कुमार मंडल ब्यूरो चीफ*
*जिला बहराइच हुजूरपुर*
थाना व ब्लाक हुजूरपुर के ग्राम पंचायत नकहरा अब्बोपुर में ग्राम पंचायत घोटाले में दो ब्लाक कर्मचारियों समेत प्रधान पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज
हाईकोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुआ मुकदमा कल 14 फरवरी को हुई है बड़ी कार्यवाही
सुनील सिंह नकहरा अब्बोपुर के दायर रिट याचिका पर हाईकोर्ट ने किया था जिला प्रशासन को आदेश कुछ दिन पूर्व जिला अधिकारी हुए थे हाईकोर्ट में तलब
मनरेगा घोटाले में मनरेगा जांच अधिकारी उमेश तिवारी की रिपोर्ट ने की थी घोटाले की पुष्टि
तो घोटाले बाज प्रधान प्रमोद कुमार श्रीवास्तव नकहरा अब्बोपुर समेत दो कर्मचारियों के ऊपर हुजूरपुर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
प्रधानमंत्री आवास कैंडलसेट सोखता और तालाब सुंदरीकरण में हुआ था बड़ा घोटाला
शिकायत होने के बाद मनरेगा जांच अधिकारी ने की थीं जांच
जांच में पाया गया था बड़ा घोटाला तो जांच अधिकारी उमेश तिवारी ने प्रधान समेत दो कर्मचारियों पर कर दी बड़ी कार्यवाई
तो हुजूरपुर थाने में धारा 409.419.420.467.468.471. cr.pc के तहत दर्ज हुआ है मुकदमा प्रधान समेत दो कर्मचारियों को होंगी जेल