भास्कर न्यूज़ एजेंसी
1 मार्च 2023
नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री का जनपद में प्रथम आगमन पर काली नदी पुल रामाश्रम पर जोरदार स्वागत
,,, आज अखिल भारतीय लोधी लोधा लोध महासभा के राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा फरुखाबाद के जिलाध्यक्ष परशुराम वर्मा को प्रदेश महामंत्री बनाने के बाद उनके जनपद में प्रथम आगमन पर काली नदी पुल स्थित रामाश्रम पर जोरदार स्वागत किया गया है , जिसमें तीन दर्जन गाड़ियों के काफिले के साथ लोधी समाज के सैकड़ों लोगों ने फूलमालाओं से लाद कर भव्य स्वागत किया , आगे पहुंच कर रजीपुर चौराहे पर , तथा अमरसिंह राजपूत प्रधानाचार्य , रामप्रकाश राजपूत उर्फ पेंजाॅन , अध्यापक अनिल कुमार राजपूत ने संयुक्त रूप से कमालगंज स्थित ए के कोल्ड के सामने सैकड़ों लोगों ने फूलमालाओं से लाद कर भव्य स्वागत किया , जिसमें प्रमुख रूप से लोधी महासभा के महेशचंद्र राजपूत वरिष्ठ महामंत्री , अजय सिंह राजपूत फौजी , रामलड़ैते राजपूत , विक्रांतसिंह राना लोधी , जिला मंत्री भाजपा डा धर्मेन्द्र सिंह राजपूत , सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष नित्य प्रकाश वर्मा , युवा मोर्चा अध्यक्ष आनंद सिंह राजपूत , लक्ष्य कानपुर मंडल अध्यक्ष वीरपाल सिंह लोधी , वरिष्ठ नेता पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत , मंडल अध्यक्ष प्रवीन वर्मा , रामगोपाल वर्मा , बेचेलाल राजपूत , रामकिशोर राजपूत , अरविन्द राजपूत , आदि कई प्रधानों सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया ।