बहराइच विकास मंच की ओर से पुलवामा हमले में शहीद जवानों को शहीद स्मारक पार्क में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता बहराइच विकास मंच के अध्यक्ष हर्षित त्रिपाठी ने किया। संचालन उपाध्यक्ष अजय कुमार ने किया।
संरक्षक अनिल त्रिपाठी ने कहा की 14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ। जिसमें 40 भारतीय सुरक्षा कर्मियों की जान गयी थी। यह हमला जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले के अवन्तिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था।
अध्यक्ष हर्षित त्रिपाठी ने कहा कि पुलवामा हमले के 12 दिन के भीतर भारत ने बदला ले भी लिया। वायुसेना ने पाकिस्तान के भीतर बालाकोट में आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की और उन्हें ध्वस्त कर दिया। इस हमले ने जैश का कैडर काफी हद तक तबाह हो गया और 300 के करीब आतंकी मारे गए थे।