भास्कर न्यूज़ एजेंसी
01 मई 2023
सेक्टर मजिस्ट्रेट पोलिंग पार्टियों को निर्धारित बसों में बैठाना सुनिश्चित करेगें:-एम0पी0 सिंह
हरदोई( लक्ष्मीकान्त पाठक) आज रसखान प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान बूथों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। पेयजल एवं शौचालय की उचित व्यवस्थाएं की जाएं। यदि कहीं मरम्मत की आवश्यकता हो तो तत्काल करा ली जाए। बिजली की उचित व्यवस्था की जाए। जहाँ बिजली कनेक्शन नही हैं तत्काल करा लिया जाए। जिन केन्द्रो पर रैम्प नहीं हैं वहाँ रैम्प बनवा लिया जाए। मतदान केंद्रों की साफ-सफाई करायी जाए। मतदान केंद्र पर यदि कही मलबा हो तो तत्काल हटाया जाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित किया जाए। आचार संहिता का पालन सुनिश्चित किया जाए। स्टेटिक मजिस्ट्रेट मतदान केन्द्र पर बने सभी बूथों पर कड़ी नजर रखें। आचार संहिता के उल्लंघन पर नजर रखें। सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान के दिन पोलिंग पार्टीयों को निर्धारित बसों में बैठाना सुनिश्चित करें। सामान का मिलान करवा जाए। मतदान के दिन सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने सेक्टरों में ही रहें तथा मतदान को निर्धारित समय पर प्रारंभ कराना सुनिश्चित करें। पीठासीन अधिकारियों से संपर्क में रहें। लगातार अपने सेक्टर में भ्रमणशील रहें। प्रत्येक 2 घंटे पर मतदान प्रतिशत की जानकारी देते रहें। 6 बजे लाइन में लगे मतदाताओं को पर्ची वितरण करा दिया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, उपजिलाधिकारी संजीव झा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम प्रकाश वर्मा, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित सभी जोनल व सेक्टर मजिस्टेªट तथा नगरीय निकायों के अधिशासी अधिकारी आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।