निकाय चुनाव में वोट डालने के लिए बना रहे थे फर्जी आधार कार्ड, तीन जालसाज गिरफ्तार

भास्कर न्यूज़ एजेंसी

05 मई 2023

निकाय चुनाव में वोट डालने के लिए बना रहे थे फर्जी आधार कार्ड, तीन जालसाज गिरफ्तार

कछौना, हरदोई (भास्कर संवाददाता) एक ओर जहां पुलिस व प्रशासन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने की तैयारी कर चुकी है, वहीं मतदान में गड़बड़ी करने वाले शरारती तत्व भी शक्रिय हो गए हैं।ऐसा एक मामला प्रकाश में आया है। कोतवाली क्षेत्र के थाना के अंतर्गत गुरुवार को नगर पंचायत कछौना पतसेनी के नगर निकाय चुनाव में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई। दरअसल पुलिस फर्जी आधार कार्ड के जरिए फर्जी मतदान करने का प्रयास कराने वाले एक जनसेवा केंद्र संचालक सहित तीन शातिर जालसाजों को सदस्यों गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत किया गया है।
बताते चलें गुरुवार को नगर पंचायत कछौना पतसेनी में नगर निकाय चुनाव चल रहा था, इसी दौरान पुलिस को सूचना प्राप्त हुई एक जन सेवा केंद्र संचालक फर्जी मतदान के लिए फर्जी ग्रामीण क्षेत्र व नगर के आधार कार्ड एडिट करके तैयार कर रहे हैं। पुलिस ने जनसेवा केंद्र पर छापा मारा, जहां सैकड़ों की संख्या में 82 आधार कार्ड ग्रामीण क्षेत्र के एडिट, 26 आधार कार्ड नगर क्षेत्र के एडिट, दो फर्जी आधार कार्ड, ई श्रमिक कार्ड, एक फर्जी डीएल, एक हार्डडिस्क से बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मोहम्मद अकील निवासी कछौना, अमन अवस्थी निवासी परौली कुरसठ व जन सेवा केंद्र संचालक रामजी गुप्ता निवासी कछौना के विरुद्ध धारा 419, 420, 171बी० के तहत मामला दर्ज किया गया है।