गुमशुदा युवक की राजस्थान राज्य में होने की मिली सूचना, परिजनों ने ली राहत की सांस

भास्कर न्यूज़ एजेंसी

27 मार्च 2023

गुमशुदा युवक की राजस्थान राज्य में होने की मिली सूचना, परिजनों ने ली राहत की सांस

कछौना(हरदोई)(संवाददाता)कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत ग्राम तेरवा(पतसेनी देहात) निवासी व कछौना स्थित लीला रेस्टोरेंट एवं फैमिली ढाबा का संचालक लगभग तीन सप्ताह पहले घर पर बिना बताए कहीं गुमशुदा हो गया था। युवक के गुमशुदा होने के बाद परिजनों ने उसे हर जगह तलाश किया। जिसके क्रम में परिजनों को युवक के राजस्थान राज्य में होने की सूचना प्राप्त हुई है। युवक के सकुशल होने की सूचना मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली है।

बताते चलें कि कछौना की ग्राम पंचायत पतसेनी देहात के मजरा तेरवा के निवासी ब्रह्मादीन का पुत्र उत्तम मौर्या(32) कछौना में लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर लीला रेस्टोरेंट एवं फैमिली ढाबा का संचालन करता है। बीते तीन सप्ताह पूर्व वो अपने घर में बिना कोई सूचना दिए गायब हो गया था। युवक के गुमशुदा होने पर परिजनों ने युवक के दोस्तों, अपने रिश्तेदारों आदि के यहां काफी खोजबीन की थी। वहीं परिजनों ने इस मामले की सूचना कोतवाली कछौना में भी दी थी जिसके चलते कछौना पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस ने युवक के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाकर खोजबीन शुरू की। इसी क्रम में शनिवार को परिजनों को युवक के राजस्थान राज्य में होने की सूचना प्राप्त हुई। फोन पर परिजनों के द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद युवक घर वापस आने को तैयार हो गया है। युवक के सकुशल मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस लेते हुए पुलिस प्रशासन व मीडिया को धन्यवाद ज्ञापित किया है।