डाकपाल पर 11 लाख 68 हज़ार रुपये के गबन का आरोप, मुकदमा दर्ज

भास्कर न्यूज़ एजेंसी

4 मार्च 2023

डाकपाल पर 11 लाख 68 हज़ार रुपये के गबन का आरोप, मुकदमा दर्ज

ब्यूरो चीफ अनुपम कुमार की रिपोर्ट

कुर्सी-बाराबंकी। मोहसंड़ में भारतीय डाक की शाखा के डाक पाल पर 11 लाख रुपये से अधिक की धनराशि गबन करने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।आरोप है कि उसने खाताधारकों से लेन-देन करते हुए गबन किया। वह खातों धारकों से रुपये ले लेता था, लेकिन विभाग में जमा नहीं कराता था। लगभग तीन साल में यह गबन किया, जिसकी विभागीय जांच चल रही है। विभाग के जिला अधीक्षक की शिकायत पर कुर्सी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।

डाक विभाग के सहायक अधीक्षक विनय सिंह चौहान ने पुलिस को बताया कि लखनऊ के जानकीपुरम निवासी अभिषेक दयाल ग्राम मोहसंड़ शाखा में डाकपाल रहा। उसने करीब तीन वर्षों में खाताधारकों के खातों से लेनदेन करते हुए गबन किया। वह ग्राहकों से रुपये लेता और विभाग के खाते में जमा नहीं कराता। पीड़ितों की शिकायत और ऑडिट से यह मामला उजागर हुआ। बीते माह में गबन का पता चलने के बाद विभागीय जांच की गई। शुरुआत की जांच में 11लाख 68 हजार रुपये का गबन सामने आया है। विभाग की जांच अब भी जारी है। अधिकारियों ने गबन की राशि और बढ़ने की बात कही है। अधीक्षक की शिकायत पर कुर्सी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। अब पुलिस भी गबन मामले में अपने स्तर पर जांच करेगी।