EVM के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट ने याचिका स्वीकार की, BJP, RSS में मचा हडकंप

Bhaskar News Agency

Oct. 19, 2019

दिल्ली(रोहित) – EVM के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट ने याचिका स्वीकार की, BJP, RSS में मचा हडकंप
बहुजनों के चिंतक राजरत्न अांबेडकर ने इवीएम के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट में पेटीशन दायर की है जिसे कोर्ट ने अब स्वीकार कर लिया है. यह जानकारी खुद राजरत्न आंबेडकर ने अपने फेसबूक अंकाउट पर एक विडियों पोस्ट करके दी है। राजरत्न ने बताया है कि जिस तरह इवीएम का दूरूपयोग भारत में बीजेपी आरएसएस कर रही है. जब तक इवीएम बंद नही किया जायेगा ये लोग कभी भी दूसरे दलों को चुनकर सत्ता में आने नही देंगे।
उन्होनें फेसबूक पर एक यूआरएल भी पोस्ट किया है और लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इंटरनेशनल कोर्ट के इमेल पर अपना मैसेज भेजें और इस मुहिम को सफल बनाए। राजरत्न ने कहा, जब से ये मुहिम शूरू की गई है बीजेपी आरएसएस के लोग बौखला गए है हर मिनट उनके ऊपर नजर रखे हुए है। एक एक इमेल को बीजेपी के लोग हटा रहे है।