डीएम की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों की हुई बैठक

भास्कर न्यूज़ एजेंसी

22 मार्च 2023

डीएम की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों की हुई बैठक
हरदोई (लक्ष्मीकांत पाठक)आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि सण्डीला के महतवाना पश्चिमी के आइडियल मांटेसरी स्कूल पर बने मतदान केन्द्र को स्थानांतरित कर बीआरसी ऑफिस संडीला में कर दिया गया है। मल्लावां नगर पालिका के प्राथमिक विद्यालय मोहिउद्दीनपुर में एक बूथ पर मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक होने के कारण एक अतिरिक्त बूथ बनाया गया है। निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के दौरान सभी नगरीय निकायों में कुल 5020 मतदाता बढ़े तथा कुल 1267 मतदाता कम हुए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के नए निर्देश के आलोक में राजनैतिक दलों के साथ समय-समय पर संवाद किया जाएगा। इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी देवेन्द्र सिंह सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।