भास्कर न्यूज़ एजेंसी
03 फरवरी 2023
मनरेगा घोटाले में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई न करने पर जिलाधिकारी बहराइच हाईकोर्ट में तलब
*दिनेश कुमार मंडल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल गोंडा उत्तर प्रदेश*
हुजूरपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत नकहरा अब्बोपुर ग्राम पंचायत में लोकपाल मनरेगा की जांच में उजागर हुए मनरेगा घोटाले में दोषियों पर कार्यवाई न करने पर जिलाधिकारी के विरुद्ध हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है।
शिकायतकर्ता सुनील कुमार द्वारा लखनऊ खंडपीठ में दाखिल अवमानना याचिका की सुनवाई की पिछली तिथि पर अदालत ने 15 दिन का समय दिया था, इसके बावजूद जिलाधिकारी द्वारा दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। मुख्य स्थायी अधिवक्ता द्वारा कहा गया था कि दोषियों के विरूद्ध शीघ्र कार्यवाई की जाएगी जिस पर न्यायालय संतुष्ट नहीं हुआ।
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता आशीष कुमार सिंह ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य स्थायी अधिवक्ता की प्रार्थना पर न्यायमूर्ति रजनीश कुमार की एकल पीठ ने रिट अदालत द्वारा पारित आदेश का अक्षरश: पालन करने और अनुपालन का हलफनामा दाखिल किये जाने के किये दस दिन का समय प्रदान किया है, जिसमें विफल होने पर मामले की सुनवाई की अगली तारीख दिनांक 16 फरवरी 2023 को जिलाधिकारी न्यायालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहेंगे और न्यायालय उनके खिलाफ न्यायालय की अवमानना अधिनियम के तहत उचित कार्रवाई करने के लिए आगे बढ़ सकता है।