दबंगों ने प्लाटो की बाउंड्रीवॉल को जेसीबी मशीन से किया ध्वस्त, पीड़ितों ने क्षेत्राधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

भास्कर न्यूज़ एजेंसी

23 मार्च 2023

दबंगों ने प्लाटो की बाउंड्रीवॉल को जेसीबी मशीन से किया ध्वस्त, पीड़ितों ने क्षेत्राधिकारी से लगाई न्याय की गुहार

कछौना/सण्डीला, हरदोई (संवाददाता) पीड़ित पक्ष ने क्षेत्राधिकारी संडीला को प्रार्थना पत्र देकर दबंग हिस्ट्रीशीटर भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। प्रार्थी गणों ने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि पीड़ित सत्येन्द्र, गिरीश गुप्ता तह० सण्डीला जनपद एंव जिला हरदोई के निवासी हैं। पीड़ितों का प्लाट स्थित टिकरादऊदपुर उन्नाव रोड व सण्डीला गाटा 266मि 0.27300 राशिद पुत्र सफीजान से 2003 1998 में क्रय किये थे, तभी से पीड़ितों का शान्ति पूर्ण सभी प्लाटो का कब्जा था, प्लाटो में 8 फीट ऊँची बाउंड्रीवाल थी, दबंग विपक्षी तौफीक बुलाकी मो० निवासीगण टिकरादाऊदपुर व तह० जनपद हरदोई जो काफी दंबग, हिस्ट्रीशीटर शोरेपुस्त वाले व्यक्ति हैं, दबंगों ने जे०सी०बी० से रातों रात में रातों की बाउंड्री वाल को गिरा दिया है। जब सुबह पीड़ित अपने-अपने प्लाट पर पहुँचे, बाउन्ड्री वाल गिरी पाई वहां आस-पास पूछने पर पता चला कि दबंग विपक्षीगणो में पीड़ितों की बाउन्ड्री गिरवा दी है। जिसमें पीड़ितों का पन्द्रह लाख रुपये का नुकसान है। साक्ष्य रूप में खतौनी संलग्नक की हैं। तौफीक द्वारा इकबाले जुर्म करने के बावजूद थाने में कोई कार्यवाई नहीं की जा रही हैं। पीड़ित ने दबंगों द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई व इनके विरुद्ध जांच कर कानूनी कार्यवाई करने की मांग की है।