Bhaskar News Agency
Dec 09, 2019
उत्तर प्रदेश (पुष्पेन्द्र राजपूत) 90 प्रतिशत से अधिक हुए शामिल, सीटीईटी के लिए जिले में 83 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों पर 101058 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। इनमें से 93 हजार परीक्षा में शामिल हुए, जो कुल परीक्षार्थियों लगभग 92 प्रतिशत है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई। पहली पाली की परीक्षा 9.30 से 12 बजे तक तो दूसरी पाली की परीक्षा 2 से 4.30 बजे तक हुई।
दस हजार लेकर दे रहा था परीक्षा, धरा गया
एमपीवीएम गंगागुरुकुलम स्कूल में परीक्षा के दौरान दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा युवक पकड़ा गया। स्कूल की प्रधानाचार्य अल्पना डे ने सोरांव थाने में मुकदमा पंजीकृत कराते हुए इस युवक को पुलिस को सौंप दिया है। परीक्षा के दौरान चल रही जांच में कक्ष संख्या 102 में सीबीएसई के जांच अधिकारी डॉ. अनुज सिंह एवं डॉ. नरेश अग्रवाल को एक परीक्षार्थी पर शक हुआ। उसके अभिलेखों की गहनता से जांच कर पूछताछ की गई तो पता चला कि उसका नाम अरविंद विश्वकर्मा है और वह मऊआइमा थाना क्षेत्र के उमरियासारी का रहने वाला है। वह सोरांव थाना क्षेत्र के अरूआवां निवासी संदीप कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। अरविन्द ने पुलिस को बताया कि उसे प्रतापगढ़ के अजय यादव ने यह काम सौंपा था। इसके एवज में अजय ने उसे 50 हजार रुपये देने को कहा था। इसमें से 10 हजार रुपये एडवांस में दिए गए थे। जांच के दौरान उसकी जेब से 10 हजार रुपये बरामद भी हुए। उसके पास से एक फर्जी आईडी भी मिली है। अरविन्द ने बताया कि फर्जी आईडी अजय ने उसे दी थी।