भास्कर न्यूज़ एजेंसी
6 मार्च 2023
आमने सामने दो लक्जरी कारो की आपस मे हुई टक्कर से हाईवे पर करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित
ब्यूरो चीफ अनुपम कुमार की रिपोर्ट
मसौली-बाराबंकी।
सोमवार की सुबह मसौली क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ बहराइच हाईवे पर करसंडा गांव के निकट रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय आमने सामने दो लक्जरी कारो की आपस मे हुई टक्कर से हाईवे पर करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा हालांकि दुर्घटना में दोनों कारो में सवार किसी को भी कोई चोट नही आयी हैं।
बताते चलें कि वृदावन योजना तेलीबाग लखनऊ निवासी आशीष यादव अपनी सेलटोस कार नम्बर यूपी 32 एम एल 1173 से गोण्डा की ओर जा रहे थे सेलटोस सवार जैसे ही करसण्डा गांव के निकट पहुँचा तभी सामने से आ रही रोडवेज बस को ओवरटेक कर करते समय वेलोना कार नम्बर यूपी 32 एम आर 5012 की आमने सामने टक्कर हो गयी। बीचोबीच हाईवे पर हुए हादसे के कारण हाईवे के दोनों ओर लम्बा जाम लग गया। सूचना पर पहुँची मसौली पुलिस ने दोनों कारो को कब्जे में लेते हुए थाने ले आयी और काफी जद्दोजहद के बाद करीब एक घंटे बाद हाईवे पर आवागमन सुचारू हो सका। गनीमत रही कि हादसे में किसी को भी चोटे नही आयी हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक कार को एक युवती चला रही थी अन्त में दोनो पक्ष सुलह समझौता कर अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गये।