BEO शाहाबाद अनिल झा पर अधिवक्ता व अधिकार सेना के जिलाध्यक्ष ने गाली गलौज कर धमकी देने का लगाया आरोप

भास्कर न्यूज़ एजेंसी

29 सितंबर 2022

BEO शाहाबाद अनिल झा पर अधिवक्ता व अधिकार सेना के जिलाध्यक्ष ने गाली गलौज कर धमकी देने का लगाया आरोप

हरदोई (ब्युरो)अधिकार सेना हरदोई के जिलाध्यक्ष तथा अधिवक्ता विमलेश शर्मा ने शाहाबाद ब्लाक, हरदोई के खंड शिक्षा अधिकारी अनिल झा के खिलाफ राष्ट्रीय ध्वज की खरीद के नाम पर स्कूलों से अवैध वसूली किये जाने की शिकायत की और इसे सोशल मीडिया पर भी डाला.
इस पर अनिल झा ने कल 28 सितम्बर 2022 को शाम 07.39 बजे पर मोबाइल नंबर 6394262128 से विमलेश शर्मा को फोन किया. उन्होंने पहले विमलेश शर्मा को अपने प्रभाव में लेने का प्रयास किया किन्तु विमलेश शर्मा उनके प्रभाव में नहीं आये और उन्होंने अपना काम जारी रखने की बात कही. इस पर अनिल झा ने उन्हें सीधे सीधे माँ-बहन की गलियां देना शुरू कर दिया और उन्हें बर्बाद कर देने की खुली धमकी दी.
विमलेश शर्मा ने इस संबंध में डीएम तथा एसपी हरदोई समेत सभी अधिकारियों को प्रार्थनापत्र दिया है लेकिन अब तक न तो इस मामले में एफआईआर हुआ है और न ही अनिल झा के खिलाफ कोई अन्य कार्यवाही हुई है.
इस पर अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने भी डीएम और एसपी हरदोई को ट्वीट कर तत्काल एफआईआर तथा अनिल झा पर अन्य अनुशासनिक कार्यवाही की मांग की है।