भास्कर न्यूज़ एजेंसी
3 जून 2023
कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने लोधेश्वर शिवलिंग का किया जलाभिषेक
ब्यूरो चीफ अनुपम कुमार की रिपोर्ट
रामनगर बाराबंकी।उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, विधान परिषद सदस्य स्थानीय निकाय अंगद सिंह तथा भाजपा जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने लोधेश्वर महादेव का पूजन अर्चन कर जलाभिषेक किया तथा प्रदेशवासियों की मंगल कल्याणकारी जीवन हेतु लोधेश्वर से प्रार्थना की ।प्राप्त जानकारी के अनुसार जल शक्ति मंत्री दलबल के साथ रामनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत बिंदौरा परसपुर के पुरैना गांव में पूर्व आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे,किंतु उड़ीसा में हुए रेल दुर्घटना के कारण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया और वहां से अयोध्या के लिए प्रस्थान कर गए। इस अवसर पर एमएलसी प्रतिनिधि कुलदीप सिंह, भाजपा महादेवा मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह, राजन तिवारी ,अमित अवस्थी,भूलन प्रधान, अनिल अवस्थी, अमित सिंह भाजपा विस्तारक ,मंडल उपाध्यक्ष अजय गुप्ता सहित तमाम समर्थक उपस्थित रहे।