SDM ने चलाया अतिक्रमण अभियान:13 दुकानदार को दिया गया नोटिस

भास्कर न्यूज़ एजेंसी

15 फरवरी 2023

बहराइच में नानपारा तहसील के पालिका क्षेत्र में एसडीएम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। लगभग चार घण्टे के अभियान में 50 से अधिक दुकानदारों का अतिक्रमण हटाया गया। 13 को नोटिस जारी कर हटाने का निर्देश दिया गया। अतिक्रमण हटाने के बाद एक स्थान चिन्हित कर लाल रेखा खींची गई। जिसके बाहर अतिक्रमण करने पर जुर्माना लगाने के साथ कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।

नानपारा कस्बे में अतिक्रमण फैले होने की शिकायत लगातार DM को मिल रही थी। DM ने शिकायत का संज्ञान लेकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पूजा यादव को नगर पालिका टीम के साथ अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया। DM के निर्देश पर एसडीएम को अतिक्रमण हटाने के लिए भेजा। एसडीएम ने ईओ रेनू यादव के साथ नानपारा कस्बा, राजा बाजार, मिहीपुरवा बस स्टैंड समेत अन्य स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। एसडीएम ने बताया कि लगभग पचास से अधिक दुकानदारों का अतिक्रमण को हटवाया गया।

अधिक अतिक्रमण फैलाने वाले 13 दुकानदारों को नोटिस भेजा गया है। जिसमें उन्हें अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई है। SDM ने बताया कि जहां अतिक्रमण हटवाया गया है, वहा लाल रंग से घेरा बना दिया गया है। दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि सीमा क्रॉस न करें। सीमा क्रॉस करने पर जुर्माना के साथ अन्य नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। SDM ने बताया कि अभियान चलता रहेगा।