उत्तराखंड
योगी सरकार बनने पर सवा कुंतल लड्डू का प्रसाद बांटा
श्री धर्मराम मंदिर पीठाधीश्वर विष्णु दास ने बंटवाया सवा कुंतल लड्डू
योगी सरकार बनने पर सवा कुंतल लड्डू से का प्रसाद बांटा
ऋषिकेश Rishikesh News: उत्तप्रदेश और उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत को लेकर अखिल भारतीय गौरक्षा परिषद ने खुशी जताई है. अखिल भारतीय गौरक्षा परिषद ने सवा कुंतल लड्डू का प्रसाद वितरण कर खुशी का इजहार किया.
शुक्रवार को अखिल भारतीय गौरक्षा परिषद ने श्री धर्मराम मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया. परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धर्मराम मंदिर के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी विष्णुदास महाराज के सान्निध्य में सवा कुंतल लड्डू का प्रसाद लोगों को वितरित किया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार राष्ट्रवाद की सरकार है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ धर्म संरक्षण के साथ ही देश के विकास की सोच रखते हैं. आगे भी समस्त धर्म की ध्वजा को आगे इसी तरह बढ़ाते रहेंगें.
इस अवसर पर तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, सीताराम दास, वीरभद्र दास, सखी बाबा, संजूबाबा, नरहरी दास, बबली देसवाल, दुर्गा देवी आदि उपस्थित थे.