उत्तराखंड
10 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार, टाटा मांजा सीज

10 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार, टाटा मांजा सीज
ऋषिकेश Rishikesh News: ऋषिकेश पुलिस ने टाटा मांजा कार में दस पेटी अंग्रेजी शराब मार्का रॉयल स्टैग की तस्करी करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. शराब तस्करी में पकड़े गए वाहन को सीज कर दिया गया है.
ऋषिकेश पुलिस के मुताबिक नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध शराब , चरस , गांजा आदि तस्करों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत मंगलवार सुबह को एआरटीओ कार्यालय के समीप चेकिंग के दौरान एक टाटा मांजा गाड़ी यूके 07 एएम 9412 के को रोका गया. जिससे अवैध दस पेटी अंग्रेजी शराब मार्का रॉयल स्टैग की बरामद हुई.
जिसके बाद वाहन चालक प्रदीप भारद्वाज ( 30 वर्ष ) पुत्र प्रेम भारद्वाज निवासी गढ़ी मयचक श्यामपुर ऋषिकेश को गिरफ्तार किया गया और संबंधित धारा 60/72 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर वाहन सीज कर दिया गया. अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा. अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम में कॉन्स्टेबल सचिन राणा, अनित कुमार, सोनी आदि शामिल थे.