उत्तराखंड
मात्रृशक्ति पर लाठीचार्ज के खिलाफ आप का हल्ला बोल

मात्रृशक्ति पर लाठीचार्ज के खिलाफ आप का हल्ला बोल
ऋषिकेश Rishikesh News : भराड़ीसैंण में महिलाओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर आम आदमी पार्टी ने आक्रोश जताया है. आप कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रदर्शन कर सरकार का पुतला दहन किया. उन्होंने मात्रृशक्ति पर किए गए लाठीचार्ज की निंदा कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की.
मंगलवार को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्यामपुर बाईपास पर प्रदर्शन कर सरकार का पुतला दहन किया. ऋषिकेश विधानसभा के संगठन मंत्री दिनेश असवाल ने कहा कि भराड़ीसैंण में सड़क की मांग को लेकर आंदोलन कर रही महिलाओं व ग्रामीणों पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया है, जो निंदनीय है. भाजपा सरकार उनके आंदोलन को कुचलने के लिए दमनकारी नीतियां अपना रही है.
आप नेता डॉ. राजे सिंह नेगी ने कहा कि बीती सोमवार को भराड़ीसैंण में सरकार ने मात्रृशक्ति पर लाठीचार्ज और पानी की बोछार की. इसके जरिए उनके आंदोलन को तितर बितर करने की कारवाई सरकार की हठधर्मिता एवं नकारेपन को दर्शाती है. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने हाथरस में सपा नेता द्वारा किसान को गोलियों से भून देने की भर्तस्ना की गई.
प्रदर्शन करने वालों में विधानसभा सचिव दिनेश कुलियाल, विजय पंवार, सुनील सेमवाल, सर्किल इंचार्च ज्ञान रावत, जय प्रकाश भट्ट, उत्तम पंवार, केदार बिष्ट, योगेश जखमोला, महावीर अमोला, राजीव थापा, सरदार गुरुप्रीत सिंह, महेशपाल पोखरियाल, गंगा प्रसाद सेमल्टी, चन्द्र मोहन भट्ट, धनपाल रावत, जयेंद्र तड़ियाल, लालमणी रतूड़ी, मयंक भट्ट, प्रवीन असवाल, रूपेश चमोला, शुभम रावत, अमन नौटियाल आदि शामिल थे.