उत्तराखंड
स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
ऋषिकेश Rishikesh News : रायवाला पुलिस ने एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. युवक के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
रायवाला थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत के अनुसार बीती गुरुवार शाम पुलिस द्वारा रायवाला ओवर ब्रिज पर वाहनों की चेंकिंग की जा रही थी. इसी बीच बाईक सवार एक युवक को वाहन चेकिंग के लिए रोका गाया. युवक के पास 5. 25 ग्राम स्मैक मिला। युवक की पहचान पृथ्वी राज सिंह उर्फ राज पुत्र अशोक सिंह निवासी गुमानीवाला के रूप में की गई है. थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि युवक नशे का आदी है. लिहाजा शौक पूरा करने के लिए स्मैक की सप्लाई करता है. युवक के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.