उत्तराखंड
ऋषिकेश महाविद्यालय में जल्द लागू हो स्किल डेवलपमेंट कोर्स
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने उठाई मांग

ऋषिकेश महाविद्यालय में जल्द लागू हो स्किल डेवलपमेंट कोर्स
ऋषिकेश Rishikesh News : अभाविप कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश महाविद्यालय में स्किल डेवपलमेंट कोर्स जल्द लागू करने की मांग उठाई है। उन्होंने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ऋषिकेश महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।
बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश के प्राचार्य पंकज पंत को ज्ञापन सौंपा। अभाविप के कॉलेज ईकाई अध्यक्ष अनिरुद्ध शर्मा ने कहा कि महाविद्यालय में कई समस्याएं व्याप्त हैं। जिनसे छात्र-छात्राओं को परेशानियां हो रही है। एमए में नए कोर्स अभी तक लागू नहीं हो पाए हैं। तो वहीं श्रीदेव सुमन विवि से डिग्री व माईग्रेशन मिलने में कॉफी परेशानियां हो रही हैं। उन्होंने एमए में नए कोर्स जल्द लागू करने, महाविद्यालय छात्रावास के कार्य को सुचारु रूप से शुरू करने, बीएससी के भवनों का पुनर्निर्माण, श्रीदेव सुमन विवि से आ रही डिग्री और माईग्रेशन की दिक्कतों का समाधान निकालने, महाविद्यालय में जल्द स्किल डेवपलमेंट कोर्स को लागू करने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश मंत्री काजल थापा, गढ़वाल सह संयोजक विनोद चौहान, जिला प्रमुख विवेक शर्मा, अक्षिता कश्यप, प्राची सेमवाल, दीपक चौधरी, विनीत रतूड़ी अर्जुन ठाकुर, रोहित नेगी, रोहित सोनी, ऋषभ जैन, उमेश रमोला, राहुल छाबरा आदि शामिल थे।