स्वास्थ्य
70 लोगों ने निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया

70 लोगों ने निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया
ऋषिकेश Rishikesh News : श्री स्वामी समर्पण शिवानंद होमोपैथिक हॉस्पिटल के चिकित्सा शिविर में 70लोगों ने लाभ उठाया। शिविर में वक्ताओं ने लोगों को कोरोना से बचने को जागरूक किया।
तपोवन स्थित श्री स्वामी समर्पण शिवानंद होमोपथिक हॉस्पिटल में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ स्वामी समर्पण आश्रम के स्वामी समर्पणानंद सरस्वती ने किया। उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। जरूरतमंदों की मदद करने से मन को गहरी शांति की अनुभूति होती है। बताया कि आश्रम द्वारा जरूरतमंदों की मदद की जा रही है ओर निशुल्क सेवा व भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया और मास्क का वितरण किया।
शिविर में डा. प्रदीप पैन्यूली और डा. चंद्रकिशोर ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें उचित परामर्श व दवाईयां दी। इस दौरान शिविर में क्षेत्र के 70 लोगों ने पहुंचकर निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ उठाया। शिविर में लक्ष्मण भंडारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य किरण देवी, पूर्व ग्राम प्रधान भगवान सिंह, कपिल देव, योगाचार्य सागर खंडूरी आदि ने सहयोग किया।