मध्यप्रदेश
शिक्षक ने पत्नी सहित मासूम बेटियों पर चाकू से वार किया, खुद को लगाई आग

शिक्षक ने पत्नी सहित दो मासूम बेटियों को चाकू से मारा
मध्य प्रदेश के अशोक नगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शिक्षक ने अपनी पत्नी संग दो मासूम बेटियों पर चाकू से उनका गला रेतकर मारने की कोशिश की है। इसके बाद शिक्षक ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली।
जानकारी के मुताबिक शिक्षक राम दुबे अशोक नगर के मुंगावली तहसील में तैनात हैं। उनकी पत्नी नर्स हैं, जो मुंगावली सिविल अस्पताल में तैनात हैं। शिक्षक का कहना था कि उनकी पत्नी किसी अन्य व्यक्ति से मोबाइल पर घंटो बातें करती हैं। जिसकी वजह से उन दोनों के बीच विवाद भी चल रहा था। लेकिन काफी मना करने के बाद भी उनकी पत्नी लगातार फोन पर बात चीत करती रहती थी। उनका आरोप है कि कुछ लोगों द्वारा उनकी पत्नी को गुमराह भी किया जा रहा था।
जिसके बाद आरोपी शिक्षक ने सब्जी काटने के चाकू से गुस्से में आकर घटना को अंजाम दिया और पत्नी की साथी नर्स, फॉरेस्ट विभाग में पदस्थ एक अन्य युवती और दो अन्य लोगों पर उनकी पत्नी को गुमराह करने का आरोप लगाया। घटना में शिक्षक का 60 फीसद शरीर झुलस चुका है।
बेटियों पर कर डाला हमला
सुबह सुबह शिक्षक अपनी बड़ी बेटी को कोचिंग छोड़ कर आया और घर आकर पत्नी सहित दो बेटियों पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें एक बच्ची 3 साल की और एक 12 साल की बताई जा रही है। शिक्षक ने बच्चियों का गला रेतने के बाद पत्नी के गले व जांघ पर तीन बार वार किए। जिसके बाद शिक्षक ने खुद को आग लगा ली।
पुलिस ने पत्नी और शिक्षकों को जिला अस्पताल भेजा
घटना के बाद सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शिक्षक की पत्नी और बच्चों को जिला अस्पताल भेजवा दिया और जांच शुरू कर दी है। मेडिकल ऑफिसर डॉ. अमित पांडे के अनुसार घटना में शिक्षक ने पत्नी वंदना, बेटी पीहू और डिम्पल को चाकू से कई जगह चोट पहुंचाई है।