
ऋषिकेश तहसील में गरजे आप नेता
ऋषिकेशRishikesh News : क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी ने हल्ला बोला है। शुक्रवार को आप नेताओं ने ऋषिकेश तहसील में प्रदर्शन किया। उन्होंने ज्ञापन सौंप तहसील में व्याप्त अव्यवस्थाओं को सुधारने सहित अन्य मांगे की।
शुक्रवार को आप कार्यकर्ताओं ने तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया और नायब तहसीलदार को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। आप के संगठन मंत्री दिनेश असवाल ने कहा कि आय प्रमाण पत्र बनाने में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस व्यवस्था में सुधार किया जाना बेहद आवश्यक है। समाजसेवी डा. राजे नेगी ने कहा कि भल्ला फार्म क्षेत्र में आम के हरे भरे पेड़ों पर बिना अनुमति के चलाई गई। इसके अलावा दून हाइवे पर छिद्दरवाला में बने टोल प्लाजा में स्थानीय लोगों से टैक्स लिया जा रहा है। जो गलत है। इस टोल प्लाजा में ऋषिकेश वासियों के लिए विशेष रिहायत दी जाए।
प्रदर्शनकारियों में बार एशोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता सूरत सिंह रौतेला, पूर्व प्रधान जयेंद्र रावत, दिनेश कुलियाल, अधिवक्ता लालमणि रतूड़ी, चंद्रमोहन भट्ट, प्रवीण असवाल, मयंक भट्ट, भरत सिंह चौहान, अंकित नैथानी, युद्धवीर सिंह सजवाण, शुभम रावत आदि शामिल थे।