उत्तरप्रदेश
सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

लखनऊ / बलिया Lucknow News : सोशल मीडिया पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को जाने से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच एजेंसी ने युवक से पुछताछ शुरु कर दी है।
घटना के अनुसार यूपी के बलिया गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर ग्राम निवासी गौरव सिंह राजपूत ने दो दिन पहले सोशल मीडिया के माध्यम से सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी थी। जानकारी मिलते ही लखनऊ की खुफिया एजेंसी सक्रिय हो गई। इस मामले में बीती शनिवार को लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया गया। जिसके बाद लखनऊ पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक बलिया को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर रविवार को आरोपी युवक को गड़वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और लखनऊ मुख्यालय को इसकी सूचना भेजी। पुलिस अधीक्षक डॉ . विपिन ताडा के अनुसार आरोपी युवक के विरुद्ध लखनऊ में मुकदमा दर्ज है और वहां से सूचना मिलने पर ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। लखनऊ से आदेश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।