दिल्ली- एनसीआर
सिंघु बॉर्डर पर सल्फास खाकर किसान ने दी जान

दिल्ली Delhi news : नए कृषि कानूनों को लेकर नाराज एक और किसान ने शनिवार को सिंघु बॉर्डर पर सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। देर शाम सिंघु बॉर्डर पर हुई इस घटना से किसान गुस्से में हैं। बॉर्डर पर किसान की मौत की खबर के बाद किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार, शनिवार देर शाम सिंघु बॉर्डर पर जब मंच से वक्ताओं का कार्यक्रम खत्म हो रहा था। उसी समय पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से आए करीब 40 वर्षीय अमरिंदर सिंह ने मंच के पीछे ही सल्फास खा लिया और चिल्लाते हुए मंच के सामने आ गए। इस दौरान वे कुछ बोलते बोलते मंच के सामने ही बेहोश होकर गिर पड़े। तभी उनके मुंह से झाग निकलने लगा। इस बीच आनन-फानन में उन्हें वहीं नजदीक स्थित फ्रैंक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल (Frank Institute of Medical Sciences) ले जाया गया। संयुक्त किसान मोर्चा के अनुसार इलाज के दौरान ही शाम करीब साढ़े सात बजे उस किसान की मौत हो गई। जिसके बाद यह खबर सिंघु बॉर्डर पहुंचते ही किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने किसानों की मौत के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की।