प्रशासनिक खबरें
अर्थी से निकल बैंक में पैसे लेने पहुंचा मुर्दा

पटना Patna News: बिहार की राजधानी पटना के एक गांव में अनोखा मामला देखने को मिला है। यहां एक मुर्दा शख्स अपने खाते से पैसे लेने बैंक पहुंच गया। बैंक में मुर्दा शख्स को देखकर कर्मचारियों और मौजूद लोगों के होश उड़ गए।
यह अजीबोगरीब घटना पटना शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के गांव सिगरियावां की बताई जा रही है। यहां सिगरियावां गांव निवासी 55 वर्षीय महेश यादव की मंगलवार सुबह मौत हो गई थी। इस शख्स की मौत के बाद ग्रामीणों ने उसके अंतिम संस्कार के लिए बैंक जाकर उसके खाते के पैसे मांगे, लेकिन बैंक कर्मचारियों ने पैसे देने से मना कर दिया और जिसका खाता है उसे लाने को बोला। जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने महेश यादव की लाश लाकर बैंक के अंदर रख दी। इस नजारे को देखते ही बैंक कर्मचारियों के होश उड़ गए। जानकारी के मुताबिक करीब तीन घंटे तक लाश बैंक के अंदर ही रखी रही। उसके बाद बैंक मैनेजर ने पैसे देकर मामला शांत किया। पैसे मिलने के बाद ग्रामीण मृतक महेश यादव की लाश को अंतिम संस्कार के लिए ले श्मशान घाट ले गए। बताया जा रहा है कि मृत महेश यादव के बैंक खाते में एक लाख से ज्यादा की रकम थी, लेकिन खाते में किसी नॉमिनी के नहीं होने और खाते की KYC नहीं होने से बैंक पैसे देने से इनकार कर रहा था।