उत्तरप्रदेश
टेरर फंडिंग और रोहिंग्या मुसलमानों की तलाश में यूपी एटीएस की छापेमारी

लखनऊ: उत्तरप्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (Uttar Pradesh Anti Terrorism Squad) ने बुधवार को रोहिंग्या मुसलमानों की तलाश में एक साथ कई जिलों में छापेमारी करी। यूपी एटीएस ने संत कबीर नगर स्थित खलीलाबाद और अलीगढ़ समेत कई जगहों में संदिग्धों की तलाश (Search for suspects) चल रही है। यहां आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों को पकड़ा गया है। यूपी एटीएस टेरर फंडिंग के नेटवर्क को लेकर भी तलाश कर रही है। जल्द ही इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा होने की संभावना है।
बुधवार को यूपी एटीएस ने संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद ब्लॉक में तैनात जेई अब्दुल मन्नान को हिरासत में ले लिया है। इसके अलावा भी करीब आधा दर्जन से ज्यादा संदिग्ध लोगों को एटीएस की टीम ने हिरासत में ले लिया है। खुफिया एजेंसी के मुताबिक इन सब के पास फर्जी दस्तावेज और टेरर फंडिंग करने का आरोप पाया गया है। इससे पहले भी बीती 29 दिसंबर को टेरर फंडिंग, हवाला और देश विरोधी तत्वों के संपर्क में होने की जांच कर रही एटीएस ने गोरखपुर में गोलघर के बलदेव प्लाजा स्थित नईम एंड संस मोबाइल शाप समेत कई फर्म की दो दुकानों पर छापेमारी की थी। जिसमें 8 घंटे से अधिक समय तक चली छानबीन व पूछताछ के बाद एटीएस टीम ने दुकान में लगे कंप्यूटर की हार्ड डिस्क सहित अन्य दस्तावेज कब्जे में ले लिए थे।