उत्तरप्रदेश
प्रेमिका को खुश करने के लिए भैंस की चोरी, पुलिस ने पकड़ा

आगरा: प्रेमिका को खुश करने के लिए एक युवक ने अपराध का रास्ता चुन लिया। प्रेमिका को पैसे देने के लिए उसने पड़ोसी की भैंस चोरी करके पड़ोस के गांव में ही बेच डाली। लेकिन ग्रामीणों की सूचना पर आरोपी पकड़ा गया।
आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र में मलीपुरा निवासी अमित राठौर के पिता की तबियत खराब है, जिसकी वजह से वे लखनऊ में भर्ती हैं। उनके साथ ही परिवार के सदस्य भी उनके साथ हास्पिटल में थे। तभी शनिवार रात में उनका पड़ोसी 32 वर्षीय हरिपाल उनकी भैंस चोरी कर ले गया। रविवार सुबह पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस व पीड़ित परिवार आसपास के गांवों में भैंस तलाशने लगे। भैंस चोरी करने वाला हरिपाल गांव से दो किमी दूर गांव नगला हरसुख में जयवीर के पास भैंस बेचने पहुंच चुका था। लेकिन तब तक जयवीर को तब पता चल गया था कि उसके गांव के पास मलीपुरा से एक भैंस चोरी हुई है। जयवीर ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भैंस चुराने वाले हरिपाल को धर दबोचा और उसके पास से भैंस भी बरामद कर ली। गिरफ्तारी के बाद आरोपित हरिपाल ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी की छह साल पहले मौत हो गई थी। जिसके बाद उसे गांव के पास वाले एत्माद्दौला क्षेत्र की एक विधवा महिला से प्यार हो गया और उसी के साथ उसके संबंध हैं। उक्त विधवा महिला ने उससे बीस हजार रुपये मांगे थे, बीस हजार रुपयों के बंदोबस्त को लेकर उसने पड़ोसी की भैंस चुराकर बेचने का प्लान बनाया था। एसओ खंदौली अरविंद निर्वाल के मुताबिक पीड़ित अमित की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।