खेल जगत
क्रिकेट टूर्नामेंट में कोटी क्लब ने जीता उद्घाटन मुकाबला
जाजल नरेंद्रनगर में मां कुंजापुरी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

देहरादून / ऋषिकेश: जाजल नरेन्द्रनगर में मां कुंजापुरी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट के पहले दिन उद्घाटन मुकाबले में कोटी क्लब ने पिपलेथ टीम को 94 रनों से हराया।
जाजल नरेन्द्रनगर में शुक्रवार को मां कुंजापुरी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का शुभारंभ समाजसेवी शैलेंद्र पंवार ने रिबन काटकर किया। शुभारंभ अवसर पर उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं जरूरी है। कहा इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से शरीर व मन स्वस्थ्य रहता है। टूर्नामेंट के पहले दिन उद्घाटन मुकाबला कोटी क्लब और पिपलेथ टीम के बीच खेला गया। उद्घाटन मुकाबले में कोटी क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 196 रन बना डाले। उसके बाद जबाव देने उतरी पिपलेथ टीम 17 ओवर में मात्र 102 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मुकाबले में कोटी क्लब ने पिपलेथ टीम को 94 रनों से पराजित किया। मौके पर शिवम, प्रदीप, उपेंद्र, दीपेंद्र, आशीष मौजूद थे।
Bahut bahut badhai ho
Congratulations to all players