टेक्नोलोजी
Gmail, youtube समेत google की सेवाएं हुई ठप

दिल्ली: गूगल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सोमवार शाम को यूट्यूब समेत गूगल की कई ऑनलाइन सेवाएं ठप्प हो गईं। जिसको लेकर कई यूज़र्स ने गूगल डॉक्स के नहीं चलने की शिकायत भी की है।
सोमवार शाम गूगल एप्स के अचानक डाउन (Google Apps abrupt downs) होने से जीमेल, यूट्यूब समेत गूगल के अन्य यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिसके बाद इसका पता चलने के बाद ट्विटर पर गूगल डाउन, यूट्यूब डाउन और जीमेल जैसे हैशटैग भारत के टॉप ट्रेंड में शामिल हो गये।
सोमवार शाम को जब जीमेल को वेब ब्राउज़र पर ओपन किया जा रहा है तो उसमें संदेश आ रहा था कि सर्वर में अस्थाई दिक्कत आई है, जिसके कारण यूजर्स की रिक्वेस्ट को पूरा नहीं किया जा सकता है। इसलिए 30 सेकंड बाद दुबारा से कोशिश करें।
वहीं, सोमवार शाम को टीम यू-ट्यूब ट्विटर हैंडल (Team youtube twitter handle) ने ट्वीट किया की है ‘हम जानते हैं कि आप में से कई अभी यूजर्स यू-ट्यूब एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं, जिसके लिए हमारी टीम अवेयर है और इस पर जल्दी से काम कर रही है। इसके बाद टीम ने आगे अपडेट करते रहने की बात कही।