उत्तरप्रदेश
दोस्त ने शादी से तीन दिन पहले प्राइवेट पार्ट काटा

यूपी के बागपत में एक युवक के प्राइवेट पार्ट काटे जाने का मामला आया है। पीड़ित युवक की तीन दिन में शादी होनी थी। लेकिन उसी के दोस्त ने प्राइवेट पार्ट कटवा डाला। विवाद रुपये के लेनदेन को लेकर पैदा हुआ था। घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
बागपत के शहर कोतवाली अंतर्गत ईदगाह मोहल्ला निवासी समीर ने अपने ही दोस्त पर आरोप लगाया है। समीप के परिजनों ने बताया कि समीप और उसके दोस्त परवेज के बीच पैसे को मामले को लेकर विवाद चल रहा था। बताया कि दो बदमाश परवेज का नाम लेकर समीर के पास आए और परवेज के एक लाख रुपए देने का दबाव समीर पर बनाने लगे।
समीर ने तत्काल पैसे नहीं दे पाने की बात कही। जिसके बाद दोनो बदमाश जबरन समीर को जंगल की ओर ले गए। उसके बाद वहां समीर का गुप्तांग काट डाला और उसे घायल छोड़ फरार हो गए। जिसके बाद समीर ने जैसे तैसे अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजनों ने पीड़ित समीर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत नाजुक होने की वजह से उसे हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक घायल समीर की हालत बेहद चिंताजनक है।
परिजनों के अनुसार तीन दिन बाद समीर का शादी होने वाली थी। मामले में पुलिस ने आरोपियों की धड़पकड़ शुरु कर दी है।
So sad