900/-रू0 प्रति पशु हर माह पशु पालक के खाते में भेजा जायेगा:- जिलाधिकारी

Bhaskar News Agency

Oct.18, 2019
हरदोई (लक्ष्मी कान्त पाठक) जिलाधिकारी पुलकित खरे ने नयां गांव मुबारकपुर स्थिति चारागार एवं अस्थाई पशु आश्रय स्थल निरीक्षण के दौरान वहां के गौवंशों के स्वास्थ्य, चारे, पानी, विद्युत आदि व्यवस्था के बारे में जानकारी ली तथा कितने गौवंश को किस तिथि में टैग लगाये गये उस रजिस्टर का अवलोकन किया तथा पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि जितने गौवंशों को टैग लगाये गये है उसका एक स्थान पर नम्बरों का अंकन करें। पशु आश्रय से 14 गौवंश लेने वाले लोगों से जिलाधिकारी ने कहा कि गौवंशों की अच्छे से देखभाल करें और उन्हें इसके लिए 900/-रू0 प्रति पशु हर माह उनके खाते में भेजा जायेगा। उन्होने पशु आश्रय के केयर टेकर एवं अन्य कर्मचारियों को निर्देश दिये पशु आश्रय की प्रतिदिन सफाई करें और गौवंशों को समय से चारा-पानी उपलब्ध करायें, पशु चिकित्साधिकारी से जिलाधिकारी ने कहा कि गौवंशों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करें और किसी के बीमार होने पर समुचित ईलाज करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी जेएन पाण्डेय, सिक्रेटरी आदि मौजूद रहें।