8 सालों से चल रहे भूमि विवाद को जनप्रतिनिधि ने निपटाया

Bhashkar News Agency

Nov 17, 2019

सीतापुर (लक्ष्मी कान्त शुक्ला) जिला सीतापुर ब्लाक रेयुसा स्थित बूढ़नपुर ग्राम पंचायत कोलिया छाड़िया में सालों से चले आ रहे भूमि विवाद को पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्री चंद्रकुमार मिश्र जी द्वारा आज दोनो पक्षो को एक साथ बिठा कर समझौता करा दिया। ज्ञात हो ग्राम के ही रामलखन पुत्र रामशंकर व श्रीकांत पुत्र रामनारायण का खेत के बटवारे को लेकर विगत 8 वर्ष से विवाद चल रहा था। जिसके बाद इन लोगों के विवाद का सुलझाने के लिए पूर्व ब्लाक प्रमुख ने दोनों पक्षों को आमने सामने बैठा कर मामले को सुलझाया ।