Bhaskar News Agency
Oct. 01,. 2019
फर्रुखाबाद शमशाबाद- शमशाबाद ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम हुसैनपुर तराई एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है सामुदायिक केंद्र विगत 7 वर्षों से नहीं खुल रहा है मगर ग्रामीणों का कहना है कि आज तक एएनएम वआशा ने कभी भी समुदायिक केंद्र को खोलकर नहीं बैठी लोगों ने बताया की टीकाकरण करने आती है तो गांव में कभी यहां तो कभी वहां बैठकर टीका करण करती है औरसमुदायिक केंद्र पे कभी नहीं बैठती है इससे महिलाओं के बच्चों को सही से टीकाकरण नहीं हो पा रहा है।