Bhaskar News Agency
Dec 02, 2019
हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक)कलेक्टेªट सभागार में आहूत 7वीं आर्थिक गणना के सम्बन्ध में जिला स्तरीय समन्वय समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सहायक अर्थ एवं संख्या अधिकारी देवेन्द्र सिंह को निर्देश दिये कि 7वीं आर्थिक गणना में इस बार मुख्य रूप से मोबाइल एप के माध्यम से आर्थिक गणना का कार्य किया जायेगा और जिसमें घर-घर जाकर प्रगणकों की सूचना एकत्र की जायेगी। उन्होने निर्देश दिये कि सातवीं आर्थिक गणना सम्बन्धी तैयारी, प्रगति एवं संचालन का नियमित रूप से अनुश्रवण किया जायें और सभी कार्यो का निष्पादन प्रभावी ढ़ग से किया जाये तथा ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधानों, सचिवों एवं नगर निकाय के अधिकारियों को भी इस सम्बन्ध में बताया जाये।
बैठक में सहायक अर्थ एवं संख्या अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि 7वीं आर्थिक गणना के सम्बन्ध में 852 सुपर वाईजर तथा 4773 प्रगणकों को चयन कर प्रशिक्षण करा दिया गया है और इस कार्य का निरीक्षण जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी व जिला उद्योग केन्द्र अधिकारी द्वारा किया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्रा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 स्वामी दयाल, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि मौजूद रहे।