Bhaskar News Agency
Nov 05, 2019
हरदोई(लक्ष्मीकान्त पाठक) अपर जिलाधिकारी संजय सिंह ने बताया है कि 6 दिसंबर को दृष्टिगत रखते हुए पुनः समस्त जनपद को 6 जोन और 25 सेक्टर में बांटते हुए मजिस्ट्रेट तथा पुलिस की संयुक्त ड्यूटी लगाई गई है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में कंट्रोल रूम इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जहां से सोशल मीडिया पर गहन नजर रखी जाएगी और किसी भी मैसेज के आपत्तिजनक होने पर तत्काल प्रभावी विधिक कार्यवाही की जाएगी सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी कर्मचारी गण लगातार भ्रमण सील रहेंगे पूरे जिले में विधि व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए सेक्टर व जोनल व्यवस्था लागू कर दी गई है जिसके माध्यम से जिले के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी और किसी भी असामाजिक तत्व के किसी भी कृत्य पर तत्काल प्रभावी और त्वरित कार्यवाही करते हुए उसे वही शमित कर दिया जाएगा सभी सोशल मीडिया के ग्रुप में यह बात स्पष्ट रूप से प्रसारित कर दी जाए कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर यदि किसी प्रकार का अफवाह या घृणा फैलाता है तो उसके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराते हुए जेल में निरुद्ध किया जाएगा और विधिक कार्यवाही की जाएगी जनपद में धारा 144 लागू है 6 दिसंबर से संबंधित कोई भी बाइक रैली या विजय जुलूस अथवा अन्य प्रकार का कोई भी अवैध विधि विरुद्ध जुलूस निकालने पर पाबंदी रहेगी