59 राजस्व गांव के चौकीदारों को चार माह नही मिल रहा वेतन

  • चार महीने पहले अमेठी के पीपरपुर थाने से देहात कोतवाली मे जुडे है गांव।
  • प्रतापगढ और अमेठी जिले की सीमा तक हुआ है थाने का विस्तार खुली नयी चौकी।

Bhaskar News Agency

Nov 09, 2019

सुलतानपुर (शिवशंकर पांडेय) उत्तर प्रदेश शासन ,गृह अनुभाग के शासनादेश पर चार महीने पहले अमेठी के पीपरपुर थाने से 59 राजस्व गांव सुलतानपुर के कोतवाली देहात थाने मे जुड़ गये हैं। देहात कोतवाली की सीमा बढ़कर अमेठी व प्रतापगढ़ जिले की सीमा तक पहुंच गयी है तथा गांवों की संख्या 94 से बढ़कर 153 पहुंच गयी लेकिन चार महीने बाद भी इन गांवों के चौकीदारो को अभी वेतन मिलने का मामला साफ नही हुआ है वे विना वेतन ड्यूटी करने को मजबूर हैं।

पड़ोसी जिले अमेठी के पीपरपुर थाने से 59 राजस्व गांवों को काटकर सुलतानपुर के देहात थाने उप्र गृह अनुभाग के आदेश पर चार महीने पहले समन्वित किया गया है।जिसके बाद इन गांवों मे तैनात चौकीदारों की मुश्किलें बढ़ गयी है। चार महीना बीतने के बाद भी 59 गांवों के थाने से जुड़े चौकीदारों को वेतन नही मिल पा रहा है। दो जिलों के थानों के बीच लिखापढ़ी व फीडिंग की प्रक्रिया के चलते 59 परिवार के भोजन पानी पर संकट आन पड़ा है। चौकीदारों के नवरात्रि, दुर्गापूजा दीपावली सहित सभी त्यौहार फीके रहे अभी भी वेतन न मिलने से सोमवार को चौकीदारों की एक टीम जिलाधिकारी को पत्र लिखकर वेतन व्यवस्था सुलभ कराऐ जाने की गुहार की है। अमेठी जिले के बंटवारे के बाद भदैंया ब्लाक व दूबेपुर ब्लाक के 59 गांव सुरक्षा व्यवस्था के तहत अमेठी जिले के पीपरपुर थाने से जुड़े थे जबकि राजस्व संबंधी व विकास कार्यों के मामले के लिऐ भदैंया ब्लाक के लंभुआ तहसील व दूबेपुर ब्लाक की सदर तहसील से जुड़े थे । इसके चलते इन गांवों को जिले के बंटवारे के बाद से ही सुलतानपुर से जोड़े जाने की मांग पर ग्रामीण अड़े थे।शासन द्वारा लोस चुनाव के बाद विस्तृत कारवायी हुई और गृह अनुभाग ( पुलिस )द्वारा शासनादेश जारी कर इन गांवों को सुलतानपुर से जुड़ने का आदेश थानो पर पहुचा और समन्वय किया गया। कोतवाली देहात में पहले से 94 गांव के साथ 59 गांव जुड़कर अब गांवों की संख्या 153 हो गयी है तथा बाबूगंज मे एक पुलिस चौकी खोलकर दरोगा सुनील पांडेय की तैनाती की गयी है।

 

इन 59 गांव के चौकीदारों का लटका है वेतन भत्ता मामला।

पीपरपुर थाने मे अलग होकर कोतवाली देहात में राजस्व गांव अलहदादपुर,रामनगर बनकट,लखनपुर,बिसानी,भादा,थनवारबारी,लोदीपुर,पकड़ी,पूरेकाशीराम,सरैया पूरेसांऊ,मुकुंदपुर,अर्जुनपुर,भगतपुर,पतीपुर,चितारी,पनियार वैश्य भदिया अनूप,माधवपुर,परसीपुर,रुदौली,कैभा,केनौरा,महेशुआ,पीथीपुर,पलिया,बोखारेपुर,औझी,जमुआऐ पश्चिम,जमुआऐ रतन,जमुआऐ खान,कामापुर,रतनपुर,मीरानपुर,दिलावलपुर,दाउदपट्टी,किरमिसिरपुर,अशरफपुर,बजेठी,भीखमपुर,महमूदपुर,हरचंदपुर,खलीलपुर,ज्ञानीपुर,कोड़र,कुनैयापट्टी,जूड़ापट्टी,खजुरी,कल्याणपट्टी,केशापट्टी,बेलसौना,संसारीपुर,सेंधुआ,जद्दूपुर,रामपुर,बैजापुर,करनपुर,असरवन व  रायचंदपुर सहित 59 गांव जुड़ने के बाद इनके चौकीदारों का अभी समन्वयन नही पूरा हुआ है।