45 दिन में टीकारण पूरा कर अभियान की सफलता सुनिश्चित करना है- निधि गुप्ता

Bhaskar News Agency

Oct.12, 2019

हरदोई(लक्ष्मी कान्त पाठक)पं0 दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर एवं मेला अभियान के तहत आज से 45 दिन तक पूरे जनपद के गांव-गांव तक जानवरों को मुंह पका व खुर पका बीमारी से बचाव के लिए करने टीकाकरण हेतु जाने वाली डाक्टरों एवं कर्मचारियों की टीम को 19 वाहनों सहित कलेक्ट्रेट परिसर से आयोजित रैली को मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
उन्होने रैली में उपस्थित सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आप सभी को इन 45 दिनों में जनपद के लक्ष्य 10 लाख 07 हजार से अधिक जानवरों का इस भयंकर बीमारी से बचाने के लिए टीकारण कर अभियान की सफलता सुनिश्चित करना है, इसलिए सभी टामें अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप दिये ब्लाक के गांवों में जाकर मानवीय दृष्टिकोण से शतप्रतिशत जानवरों का टीकारण करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी जेएन पाण्डेय सभी ब्लाकों के पशु चिकित्साधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थें।