Bhaskar News Agency

Dec 07, 2019

सीमेंट से लदी अनियंत्रित ट्रक पलटी।

सुलतानपुर(शिव पांडेय) सीमेंट से भरी ट्रक सडक पार कर रहे दो साईकिल सवारो को बचाने मे सडक किनारे गड्ढे मे पलट गई । दोस्तपुर को जाने वाली सडक पर 2 भैंस चल रही थी उसी बीच में दो साइकिल सवार भी पहुच गये तथा भैंस देखकर वह भागते हुऐ लड़खड़ा गए उसी समय साईकिल सवार दोनो राहगीरो को बचाने के चक्कर में सीमेंट से भरी ट्रक अनियंत्रित होकर दोस्तपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मोतिगरपुर रोड पर सडक किनारे गड्ढे मे पलट गई। ट्रक पलटते ही ट्रक पर मौजूद ड्राइवर खलासी सहित तीन लोग चलती गाड़ी से कूदकर जान बचाई और ट्रक पलट गई ड्राइवर सभाजीत पाल पुत्र फागूराम मोतिगरपुर ने बताया ट्रक में सीमेंट किसी व्यापारी का लदा हुआ है जो गंतव्य स्थान के लिए जा रही थी। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।