Bhaskar News Agency
लखनऊ- राजधानी के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी सभागार में शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी, सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के 1695 मेधावियों को सम्मानित किया। इस दौरान बच्चों के माता-पिता के सिर भी सम्मान का सेहरा बंधा। इस मौके पर सीएम योगी ने सभी को बधाई दी। कहा कि, शिक्षा मात्र डिग्री प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि सर्वांगीण विकास व बेहतर समाज की आधारशिला है।
योजित किया गया। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की राजस्तरीय मेरिट सूची में शामिल 120 मेधावियों को एक-एक लाख रूपए, टैबलेट व प्रशस्ति पत्र दिया गया। जबकि जिला स्तर पर टॉप टेन की सूची में शामिल 1575 मेधावियों को 21 हजार रूपए, टैबलेट देकर सम्मानित किया गया।