25 साल से कम उम्र के युवकों को शराब सर्व करने पर लगी पाबंदी, होगा एक 1 लाख का जुर्माना

Bhaskar News Agency

Oct 02, 2019

चंडीगढ़- चंडीगढ़ में 25 साल से कम उम्र के लड़कों को शराब सर्व करने पर पाबंदी है। लेकिन कई रेस्टोरेंट्स, पब बार में इस उम्र से कम युवाओं को भी हार्ड ड्रिंक सर्व कर रहे हैं। इसी तरह के एक मामले में अब एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट चंडीगढ़ ने एलांते माॅल में चल रहे ‘मिनिस्ट्री आॅफ  बार एक्सचेंज’ रेस्टोरेंट पर 1 लाख रुपए की पेनल्टी लगाई है।

कलेक्टर एक्साइज कम एडिशनल एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर राकेश कुमार पोपली की तरफ ये कार्रवाई की गई है। करीब दो हफ्ते पहले यहां चेकिंग की गई थी। इस दौरान पता चला कि 25 साल से कम युवाओं को भी ड्रिंक सर्व की गई थी। अब पोपली ने इस बार पर पेनल्टी लगाई है। खासतौर से फेस्टिवल सीजन के दौरान रेस्टोरेंट्स और पब बार में शराब को लेकर कोई वाॅयलेशन न हो, इसके लिए रेगुलर इंस्पेक्शन करने के लिए कहा गया है।