Bhaskar News Agency
Nov 11, 2019
सुलतानपुर (शिवशंकर पांडेय) जिले के करौंदीकला थाने की पुलिस ने ग्राम कादीपुर खूर्द थानाकादीपुर ,सुल्तानपुर निवासी संतोष पाल पुत्र रामतीरथ पाल के पास से इब्राहिम पुल घाट से 200 मीटर के पहले झोपड़ी से 24पेटी अवैध शराब बरामद किया है।
सोमवार दिन मे एस.आई.रविकान्त गुप्ता व पुलिस हमराहियो के क्षेत्र मे जांच अभियान मे निकले थे मुखविर ने बताया कि एक ब्यक्ति मड़हे मे पेटी रखकर वाहन का इंतजार कर रहा है की सूचना पर पुलिस छुपकर ब्यक्ति के पास पहुंचा तो इधर ऊधर भागने की कोशिश करने लगा पुलिस ने दबोच लिया दविश देकर पूछा तो 24 पेटी मे देशी शराव जो 1152शीशी मिली जो प्लास्टिक शीशी 180 एम.एल.बाम्वे स्पेशशल विस्की अरूणांचल प्रदेश मे विक्री की जाती है जो लाईसेंस व अन्य कागजात न दिखा सका । शीशी सील सहित मिली ।पुलिस ने गिरफ्तार उपरोक्त ब्यक्ति को आवकारी अधिनियम धारा 60व63 दंडनीय अपराध के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है ।